Bollywood News


देखिये ‘हाउसफुल 4’ का नया पोस्टर!

देखिये ‘हाउसफुल 4’ का नया पोस्टर!
अक्षय कुमार की आगामी कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 4' के लगातार करैक्टर पोस्टर्स रिलीज़ करने के बाद अब निर्माताओं ने एक नया पोस्टर भी जारी किया है जिसमे फिल्म के सभी किरदार अपने दोनों, 1419 और 2019 के अवतारों में देखे जा सकते हैं.

अक्षय कुमार, कृति सेनन, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, और पूजा हेगड़े सभी अपने शाही किरदारों की पेंटिंग के आगे अपने मॉडर्न किरदारों में नज़र आ रहे हैं और रितेश और बॉबी के किरदार बार्बर शॉप की कुर्सियों पर बैठे दिख रहे हैं जिसका फिल्म में कोई न कोई इंटरेस्टिंग अन्गल होगा क्यूंकि बॉबी का किरदार फिल्म में एक सैलून बार्बर के रूप में हमें नज़र आने वाला है.
अक्षय कुमार ने कुछ देर पहले अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर यह पोस्टर शेयर किया और लिखा, 'एक ज़िन्दगी काफी नहीं थी, तो हम वापस आ गए, प्रेजेंटिंग द हाउस ऑफ़ कॉमेडी, फन एंड एंटरटेनमेंट #हाउसफुल4'. देखिये -



बता दें की 'हाउसफुल 4' एक हटके कॉमेडी फिल्म है जो की पुनर्जन्म पर आधारित है, फिल्म में हमें अक्षय कुमार, कृति सेनन, कृति खरबंदा, बॉबी देओल, रितेश देशमुख और पूजा हेगड़े के साथ ही चंकी पाण्डेय, बोमन ईरानी, राणा दग्गुबती, जॉनी लीवर, परेश रावल, राजपाल यादव, और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी नज़र आएँगे.

फिल्म का निर्देशन किया है फरहाद सामजी ने और निर्माता हैं साजिद नडीआड़वाला. हाउसफुल 4 के पोस्टर्स से दर्शकों का उत्साह बढाने के बाद निर्माता कल फिल्म का ट्रेलर भी जारी करेंगे. हाउसफुल 4, 25 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load