Bollywood News


'मर्दानी 2' का टीज़र दिखेगा ऋतिक - टाइगर की 'वॉर' के साथ!

'मर्दानी 2' का टीज़र दिखेगा ऋतिक - टाइगर की 'वॉर' के साथ!
रानी मुख़र्जी, 'मर्दानी' जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद एक बार फिर हमें ', 'मर्दानी 2' में सिल्वरस्क्रीन पर फिर सीनियर इंस्पेक्टर 'शिवानी शिवाजी रॉय' के किरदार में मुजरिमों की खटिया खड़ी करती नज़र आने वाली हैं और रानी के फैन्स के लिए एक बढ़िया खबर आ रही है.

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की आगामी मेगा एक्शन थ्रिलर फिल्म 'वॉर', 2 अक्टूबर को सिनमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है और सुनने में आ रहा है दर्शकों को फिल्म के साथ ही रानी मुख़र्जी की 'मर्दानी 2' का भी टीज़र देखने को मिलेगा जो की डबल धमाका है. फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने ट्वीट कर ये जानकारी दी -



रानी मुख़र्जी के साथ इस बार हमें विक्रम सिंह चौहान, श्रुति बापना, राजेश शर्मा और सुन्धंशु पाण्डेय भी फिल्म में अहम् भूमिकाओं में नज़र आएँगे. फिल्म की शूटिंग ख़त्म हो चुकी है और जल्द ही हमें इसका टीज़र और ट्रेलर भी देखने को मिलेगा.

बता दें की रानी मुख़र्जी की 'मर्दानी 2' और ऋतिक रोशन टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर कि 'वॉर' को यश राज स्टूडियोज द्वारा निर्मित किया गया है यही कारण है की मरदानी 2 का टीज़र 'वॉर' के साथ दिखाया जाएगा. मर्दानी 2 का निर्देशन किया है गोपी पुथरण ने और निर्माता हैं आदित्य चोपड़ा. फिल्म 13 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load