Bollywood News


मनोज बाजपाई की 'द फॅमिली मैन' का बनेगा सीज़न 2!

मनोज बाजपाई की 'द फॅमिली मैन' का बनेगा सीज़न 2!
मनोज बाजपाई स्टारर लेटेस्ट वेब सीरीज़ 'द फॅमिली मैन' को दर्शकों का बेहद बढ़िया रेस्पोंस मिला है, और दर्शकों को मनोज के श्रीकांत का किरदार भी बहुत पसंद आ रहा है. वेब सीरीज की बढती मार्किट और उपभोक्ताओं की डिमांड पर खरी उतरती इस सीरीज के फैन्स के लिए ऐसे में एक खुशखबरी और आ गयी है.

सुनने में आ रहा है की मनोज बाजपाई की 'द फॅमिली मैन' का सीजन 2 भी बनाया जाएगा. जी हाँ, सीजन 1 को मिले रेस्पौंस और कामयाबी को देखते हुए मेकर्स ने यह फैसला लिया है जिसे सुन कर मनोज के फैन्स फुले नहीं समा रहे हैं.

बता दें की द फॅमिली मैन, कहानी है श्रीकांत (मनोज बाजपाई) जिसकी बीवी और बच्चे उसके सरकारी काम की वजह से परेशान हैं क्यूंकि वह उसके कारण अपने परिवार को वक़्त नहीं दे पाता है मगर असल में मनोज एक सीक्रेट एजेंट है और अपने काम और परिवार के बीच कैसे तालमेल बैठाता है इस पर आधारित है यह वेब सीरीज.
मनोज बाजपाई के साथ, द फॅमिली मैन में, शरीब हाश्मी, नीरज माधव, प्रियामणि, वेदांत सिन्हा, महक ठाकुर, शहब अली, पवन चोपड़ा, श्रेया धन्वन्तरी शरद केलकर और दलीप ताहिल भी अहम् भूमिकाओं में नज़र आये हैं.

अमेज़न प्राइम द्वारा निर्मित और राज एंड डीके द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज के पहले सीजन में 10 एपिसोड्स हैं जो की 20 सितम्बर को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किये गए थे.

End of content

No more pages to load