Bollywood News


‘रामप्रसाद की तेरहवीं’ फर्स्ट पोस्टर: यह फ्युनेरल नहीं ‘फन’रल है!

‘रामप्रसाद की तेरहवीं’ फर्स्ट पोस्टर: यह फ्युनेरल नहीं ‘फन’रल है!
नसीरउद्दीन शाह, सुप्रिया पाठक, कोंकोना सेन शर्मा, विक्रांत मास्सी, विनय पाठक, और मनोज पाहवा, उनकी आगामी फिल्म 'रामप्रसाद के तेरहवीं' (Ramprasad Ki Tehrvi) से हमारा मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं और फ़िल्म के पोस्टर से ये बात साफ़ झलक रही है.

रामप्रसाद के तेरहवीं का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है, और पोस्टर में फिल्म के सभी किरदार नज़र आ रहे हैं, नसीरुद्दीन शाह दिख रहे हैं एक तस्वीर में जिस पर हार चढ़ा हुआ है जो दर्शाता है की वही रामप्रसाद हैं और बाकि सभी किरदार उनके आस - पास दुखी होने के बजाय बड़े खुश नज़र आ रहे हैं जो की इसे काफी दिलचस्प बनाता है. फिल्म की अदाकारा कोंकोना सेन शर्मा ने पोस्टर इन्स्टाग्राम पर शेयर किया, देखिये -



फिल्म का पोस्टर हटके है और सीमा पाहवा के निर्देशन में बनी इस आगामी कॉमेडी - ड्रामा के लिए दर्शकों में उत्साह जगाता है. बता दें सीमा इस फिल्म से निर्देशन में कदम रखने जा रही हैं और पोस्टर देख कर तो यही लगता है की सीमा ने कदम सही जगह रखा है.

फिल्म के निर्माता हैं मनीष मुंद्रा और जिओ स्टूडियोज और यह रिलीज़ होगी 22 नवम्बर को और इसका क्लैश होगा जॉन अब्राहम और अनिल कपूर की फिल्म 'पागल्पंती से'.

End of content

No more pages to load