ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म 'वॉर', इस साल की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्मों में से एक हैं जिसे देखने के लिए फैन्स बहुत की बेताब है और फैन्स की ये एक्साइटमेंट 'वॉर' को बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी ओपनिंग दिलाने में बड़ा योगदान देती नज़र आ रही है.
वॉर कल यानी 2 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है और इसके साथ ही हॉलीवुड फिल्म 'जोकर' और चिरंजीवी की मेगा एक्शन थ्रिलर फिल्म 'सैरा नरसिम्हा रेड्डी' भी रिलीज़ हो रही है मगर, क्लैश के बावजूद ट्रेड पंडितों का मानना है की 'वॉर' बॉक्स ऑफिस पर लगभग '40 करोड़ रुपये' की ओपनिंग ले सकती है.
फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरु हो चुकी है और लोग धडाधड इसकी टिकट्स बुक करवा रहे हैं जिसे देखते हुए लग रहा है की ट्रेड पंडितों की यह भविष्यवाणी सही साबित हो सकती है हालांकि फिल्म ठुग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान (52.25 करोड़) या फिर हैप्पी न्यू इयर (44.97) करोड़ या फिर भारत (42.30) का रिकॉर्ड टॉड पाएगी या नहीं ये देखना इंटरेस्टिंग होगा.
वॉर का निर्देशन किया है सिद्दार्थ आनंद ने और निर्माता हैं यश राज स्टूडियोज. फिल्म में ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वानी कपूर हमें मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे, साथ ही आशुतोष राणा, दीपान्निता शर्मा, और अनुप्रिया गोएल भी सहायक भूमिकाओं में दिखेंगे.
Tuesday, October 01, 2019 14:38 IST