'वॉर' ने शुरूआती आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन 53 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है जो की किसी भी भारतीय फिल्म की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है. 200 करोड़ के बजट पर बनी वॉर को लगभग 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है और इस स्क्रीन काउंट के हिसाब से यह आंकड़ा बहुत बढ़िया कहा जा सकता है.
बता दें की अब तक हाईएस्ट फर्स्ट डे ओपनर का रिकॉर्ड आमिर खान और अमिताभ बच्चन की 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान' के नाम था जिसने पहले दिन हिंदी वर्ज़न से 50.75 करोड़ रुपये कमाए थे और सभी भाषाओँ में मिला कर 52 करोड़. वॉर ने पहले दिन ही आमिर की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने ट्वीट कर ये जानकारी दी -
Top 5 *Day 1* biz... 2019 releases...
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 3, 2019
1. #War ₹ 53.35cr [Wed]
2. #Bharat ₹ 42.30 cr [Wed]
3. #MissionMangal ₹ 29.16 cr [Thu]
4. #Saaho [#Hindi] ₹ 24.40 cr [Fri]
5. #Kalank ₹ 21.60 cr [Wed]
Nett BOC. India biz.
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'वॉर', इस साल की मोस्ट एवेटेड फिल्मों में से एक है जिसका फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में ज़बरदस्त एक्शन अवतार में नज़र आये हैं. साथ ही वाणी कपूर, आशुतोष राणा, अनुप्रिया गोएंका और दीपान्निता शर्मा और सोनी राजदान भी अहम् भूमिकाओं में नज़र आये हैं. यशराज बैनर तले बनी 'वॉर', कल गाँधी जयंती के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है.