Bollywood News


लक्ष्मी बम से देखिये अक्षय कुमार का दिलचस्प फर्स्ट लुक!

लक्ष्मी बम से देखिये अक्षय कुमार का दिलचस्प फर्स्ट लुक!
अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'लक्ष्मी बम' को लेकर फैन्स सुपर एक्साइटेड हैं. यह फिल्म, तमिल सुपरहिट फिल्म 'कंचना 2' का रीमेक है और अक्षय फिल्म में हमें बड़े ही मजेदार किरदार में नज़र आने वाले हैं जिसका उन्होंने कुछ देर पहले ही फर्स्ट लुक भी शेयर किया है.

अक्षय कुमार ने नवरात्री के मौके पर इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ लक्ष्मी बम से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है जिसमे वे साड़ी पहने एक औरत के किरदार में दुर्गा मां की मूर्ति के साथ खड़े हैं और वे दिलचस्प लग रहे हैं. अक्षय ने फर्स्ट लुक नवरात्री के पावन अवसर पर शेयर करने की बात लिखते हुए कहा की, वे अपने किरदार को लेकर उत्सुक बी हैं और नर्वस भी. देखिये -



अक्षय के किरदार का यह लुक देख कर 'लक्ष्मी बम' के लिए उनके फैन्स की उत्सुकता चरम पर पहुँचने वाली है. बता दें की राघव लॉरेन्स के निर्देशन में बन रही लक्ष्मी बम में हमें अक्षय के साथ किआरा अडवाणी और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएँगे और साथ ही तुषार कपूर और तरुण अरोड़ा सहायक भूमिकाओं में.

अक्षय कुमार की यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर 22 मई को रिलीज़ होगी. इसके अलावा, अक्षय हमें 25 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही फरहद समजी की 'हाउसफुल 4' में भी कृति सेनन, कृति खरबंदा, रितेश देशमुख, बॉबी देओल और पूजा हेगड़े के साथ नज़र आएँगे.

End of content

No more pages to load