Bollywood News


'वॉर' के रीमेक में काम करने के लिए तैयार हैं अलिया भट्ट

'वॉर' के रीमेक में काम करने के लिए तैयार हैं अलिया भट्ट
हाल ही में रिलीज़ हुई ऋतिक रौशन और टाइगर श्रॉफ की सुपरहिट फिल्म एक्शन 'वॉर' अपनी पहले दिन की रेकोर्ड़तोड़ कमाई को लेकर चर्चा में बनी हुई है और दर्शकों में फिल्म में हैण्डसैम हंक्स ऋतिक रौशन और टाइगर श्रॉफ एक्शन करते हुए बेहद पसंद आ रहे हैं.

ऐसे में मशहूर फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा ने 'वॉर' का रीमेक बनाने की बात कर दी है और उन्होंने हॉलीवुड फिल्म चार्लीज़ एंजल्स की तर्ज पर एक फीमेल लीड एक्शन फिल्म बनाने की बात करते हुए ये भी कहा की वे चाहती हैं की इसमे अलिया भट्ट, सारा अली खान और दीपिका पदुकोण को कास्ट किया जाए. अनुपमा ने तीनो अभिनेत्रियों को टैग करते हुए ट्वीट किया और अलिया भट्ट इसके लिए झट से राज़ी भी हो गयी हैं. देखिये -



जिसके बाद झट से आलिया भट्ट ने भी ट्वीट कर के जवाब दिया और फिल्म के लिए 'राज़ी' हो गयी, देखिये -



अब अलिया ने तो हाँ कर दी है, जल्दी से दीपिका और सारा भी हाँ कर दें तो दिवाली से पहले ही फैन्स की दिवाली हो जाए. बता दें की सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'वॉर' ने पहले दिन 53.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी जो की किसी भी भारतीय फिल्म की पहले दिन की सबसे ज्यादा कमाई है.

दूसरे दिन 23 करोड़ और तीसरे दिन फिल्म ने 21 करोड़ के आस पास का बिज़नस किया है. फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ वाणी कपूर भी अहम् भूमिका में नज़र आई हैं.

End of content

No more pages to load