अक्षय कुमार और विद्या बालन की सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल बनने जा रहा है और इस बार अक्षय की जगह हमें फिल्म में कार्तिक आर्यन, मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे जिसके लिए कार्तिक और उनके फैन्स दोनों ही बेहद एक्साइटेड हैं.
अब भूल भुलैया 2 को लेकर एक नयी खबर यह आ रही है, मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन दसेहरे के मौके पर यानी 8 अक्टूबर से इस फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगे. फिल्म के निर्माताओं का कहना था की दसेहरा एक बेहद शुभ दिन है और इस दिन फिल्म की शूटिंग शुरु करना काफी मंगलमय रहेगा.
फिल्म के पहले स्केड्यूल में 2-3 दिन तक मुंबई में ही इसकी शूटिंग की जाएगी, जिसके बाद दूसरा स्केड्यूल अगले साल शुरु होगा और तब किआरा अडवाणी भी शूटिंग जॉइन करेंगी. भूल भुलैया 2 अगले साल 31 जुलाई को रिलीज़ होगी.
बता दें की भूल भुलैया 2 का निर्देशन अनीस बज्मी करेंगे और निर्माता होंगे भूषण कुमार और क्रिशन कुमार. इसके अलावा कार्तिक इम्तिआज़ अली की की अगली फिल्म जो की 'लव आज कल' का सीक्वल है उसमे भी सारा अली खान के साथ नज़र आएँगे जोकि अगले साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज़ होगी.
Saturday, October 05, 2019 17:04 IST