बॉलीवुड और क्रिकेट के बीच का रिश्ता बहुत पुराना है और नए - नए कलाकार और क्रिकेट खिलाडी इस रिश्ते को आगे भी बढाते रहते हैं. सुनील शेट्टी की सुपुत्री, अथिया शेट्टी और क्रिकेटर के. एल. राहुल के डेट करने की ख़बरें कई बार सामने आ चुकी हैं. दोनों को एक साथ कई इवेंट्स, डेट्स और डिनर करते देखा गया है मगर हर बार दोनों यही कहते हैं की 'नहीं नहीं ऐसा कुछ नहीं है'.
अब दोनों की प्रेम कहानी की खबर ने एक बार फिर जोर पकड़ा है क्यूंकि हाल ही में अथिया शेट्टी और के. एल. राहुल को फिर से एक साथ देखा गया. दोनों एक डिनर डेट पर एक साथ थे, जहाँ इन दोनों की तस्वीरें खिंची जो की इन्टरनेट के चक्कर लगा रही हैं.
खबर के मुताबिक दोनों को इस डिनर के दौरान आदित्य पंचोली के बेटे, सूरज पंचोली और आकांक्षा रंजन ने भी जॉइन किया था. हालांकि दोनों साथ में अच्छे लग रहे हैं, लेकिन प्यार ऐसी चीज़ है जो छुपाये नहीं छुपता है और सामने आ ही जाता है.
ये दोनों ही चाहे इस बात को हर बार नकारते नज़र आये हैं, मगर इस बात में कोई शक नहीं की दोनों के बीच कुछ तो है. अतिया शेट्टी हमें जल्द ही हमें उनकी अगली बॉलीवुड फिल्म 'मोतीचूर - चकनाचूर' में नज़र आएंगी, फिल्म अगले साल रिलीज़ हो सकती है.
Monday, October 07, 2019 17:38 IST