Bollywood News


मनोरंजक है 'उजड़ा चमन' का गाना 'चाँद निकला'

मनोरंजक है 'उजड़ा चमन' का गाना 'चाँद निकला'
कुछ दिन पहले, प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी फेम एक्टर सनी सिंह की आगामी कॉमेडी फिल्म `उजड़ा चमन` का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था और फैन्स को बहुत पसंद भी आया. फिल्म की एक्साइटमेंट को आगे बढाते हुए अब मेकर्स ने इसका एक बेहद मजेदार गाना `चाँद निकला` भी जारी कर दिया है.

गाने का विडियो आपको पसंद आएगा जो की काफी फनी है, खासकर वाह सीन जहाँ ट्रैफिक सिग्नल पर एक छोटी बच्ची, सनी के किरदार को कंघी बेचती हुई नज़र आ रही हैं. गाने को गाया है दिव्या कुमार ने, लिखा है देव्शी खंडूरी ने और म्यूजिक है गौरव-रोशिन का. देखिये विडियो -

aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvRFU4aldWYnZWVlU=

बता दें की `उजड़ा चमन` एक कॉमेडी फिल्म है जिसमे सनी, एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जिसके सर के बाल समय से पहले ही झड जाते हैं, इस कारण सब जगह उसका मजाक बनाया जाता है और उसकी शादी भी नहीं हो रही है. फिल्म में भारत के करोड़ों लोगों की इस तकलीफ को नाटकीय और हास्य तरीके से दिखाया गया है.

उजड़ा चमन का निर्देशन किया है अभिषेक पाठक ने और निर्माता हैं कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक. उजड़ा चमन, कन्नड़ फिल्म `ओंडू मोत्तेय कथे` का रीमेक हैं. फिल्म में सनी सिंह, मानवी गग्रू, सौरभ शुक्ला, अतुल कुमार, गृशा कपूर, करिश्मा शर्मा और शरीब हाश्मी भी अहम् भूमिकाओं में नज़र आएँगे. यह 8 नवम्बर को रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load