Bollywood News


ऋतिक - टाइगर की वॉर ने तोडा 'उरी' का रिकॉर्ड! ये आंकड़ा पार!

ऋतिक - टाइगर की वॉर ने तोडा 'उरी' का रिकॉर्ड! ये आंकड़ा पार!
ऋतिक रौशन और टाइगर श्रॉफ की 'वॉर' लोगों को कितनी पसंद आई है इसका सबूत फिल्म की कमाई के आंकड़ों में नज़र आ रहा है. फिल्म को रिलीज़ हुए लगभग दो हफ्ते हो चुके हैं मगर फिल्म की रफ़्तार धीमी नहीं पड़ी है, जबकि पिछले हफ्ते प्रियंका चोपड़ा - फरहान अख्तर की 'द स्काई इज पिंक' ने भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है.

वॉर ने सिर्फ 3 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और 7 दिन में 200 करोड़ का. ऐसे में बीते शुक्रवार और शनिवार को भी फिल्म ने ज्बार्दस्त कमाई की और 7.10 करोड़ और 11.20 करोड़ रूपए कमा कर कुल 257.75 करोड़ का बिज़नस कर लिया है. फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी -



रविवार के आंकड़े आना अभी बाकी है, जो की शनिवार से ज्यादा होने की ही उम्मीद है. जिस हिसाब से देखा जाए तो फिल्म अब तक करीब 270 करोड़ का आंकड़ा छू चुकी है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'वॉर', ऋतिक रौशन के साथ उनकी दूसरी फिल्म है, इससे पहले दोनों ने 'बैंग - बैंग' साथ में की थी जो की सुपरहिट थी.

वॉर में ऋतिक रौशन और टाइगर श्रॉफ के अलावा, वानी कपूर भी मुख्य भूमिका में नज़र आई हैं साथ ही आशुतोष राणा, अनुप्रिया गोएंका, सोनी राजदान और दीपान्निता शर्मा भी अहम् किरदारों हैं. यशराज स्टूडियोज द्वारा निर्मित यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी.

End of content

No more pages to load