Bollywood News


मिलिए पति, पत्नी और वो के किरदारों से!

मिलिए पति, पत्नी और वो के किरदारों से!
कार्तिक आर्यन, भूमि पेड्नेकर और आनन्या पाण्डेय की आगामी फिल्म 'पति पत्नी और वो' को लेकर फैन्स काफी उत्सुक हैं. यह पहली बार है जब कार्तिक, आनन्या और भूमि एक साथ किसी फिल्म में काम करने वाले हैं और फिल्म से तीनो के पोस्टर्स देख कर आपकी उत्सुकता और बढ़ने वाली है.

जी, 'पति, पत्नी और वो' से, कार्तिक, आनन्या और भूमि, तीनो के करैक्टर पोस्टर्स जारी कर दिए गए हैं और तीनो ही अपने - अपने किरदारों में मज़ेदार लग रहे हैं. कार्तिक आर्यन ने अपने किरदार 'चिंटू त्यागी' का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा 'हाये...क्या स्माइल है, Miliye #ChintuTyagi se, Kanpur ke sabse आदर्शवादी Pati'. देखिये पोस्टर -



भूमि पेड्नेकर ने भी अपने किरदार का फर्स्ट लुक इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ शेयर किया. उनके किरदार का नाम है 'वेदिका त्रिपाठी', जो हैं चिंटू त्यागी जी की पत्नी. भूमि अपने किरदार में हमें साड़ी पहने हुए देसी लुक में नज़र आ रही हैं. देखिये -



आनन्या के किरदार का भी फर्स्ट लुक, भूमि ने ही इन्स्टाग्राम पर शेयर किया. आनन्या इस फिल्म की 'वो' हैं, उनके किरदार का नाम अब तक सामने नहीं आया है. वे, पोस्टर में एक मॉडर्न और ग्लैमरस लड़की के लुक में नज़र आ रही हैं. देखिये -



'पति, पत्नी और वो', 1978 की इसी नाम की हिंदी फिल्म का रीमेक है. फिल्म में कार्तिक आर्यन, भूमि पेड्नेकर और आनन्या पाण्डेय के साथ - साथ, अपार्शक्ति खुर्राना, राजेश शर्मा, केके रैना और नवनी परिहार भी अहम् भूमिकाओं में दिखेंगे.

मुदस्सर अज़ीज़ के निर्देशन में बनी पति, पत्नी और वो के निर्माता हैं भूषण कुमार, रेनू चोपड़ा और जूनो चोपड़ा. यह फिल्म हमें 6 दिसम्बर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.

End of content

No more pages to load