Bollywood News


‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ नाम से बनेगी फिल्म! ये एक्ट्रेस करेगी बेवफाई!

‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ नाम से बनेगी फिल्म! ये एक्ट्रेस करेगी बेवफाई!
कुछ साल पहले एक 10 रुपये का नोट सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था, नोट तो काफी पुराना था मगर बात नयी थी. लिखा था की 'सोनम गुप्ता बेवफा है', इस पर कई मीम्स और वीडियो भी बने थे और अब जल्द ही इस नाम की एक फिल्म बनने वाली है.

जी हाँ, सोनम गुप्ता बेवफा है, इस नाम से जल्द ही एक बॉलीवुड फिल्म बनने वाली है. फिल्म का ऐलान कर दिया गया है और इस फिल्म के ज़रिये टीवी सीरिअल 'नागिन' से मशहूर होने वाली अदाकारा सुरभि ज्योति, बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं.



फिल्म में सुरभि के साथ मुख्य भूमिका में दिखेंगे पंजाबी गायक और एक्टर जस्सी गिल और यह एक रोमांटिक कॉमेडी होगी. इससे पहले सुरभि पंजाबी फिल्मों 'इक कुड़ी पंजाब दी' और 'मुंडे पटियाला दे' में नज़र आ चुकी हैं, वहीँ जस्सी गिल पंजाबी फिल्मों के अलावा, बॉलीवुड फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' में भी दिख चुके हैं.

यह पहली बार होगा जब सुरभि और जस्सी एक साथ किसी फिल्म में नज़र आएँगे. गौरतलब है की सुरभि से पहले मौनी रॉय, मृणाल ठाकुर और राधिका मदान जैसी टीवी अभिनेत्रियाँ भी बॉलीवुड में पहचान बनाने में कामयाब रह चुकी हैं.

End of content

No more pages to load