Bollywood News


अक्षय कुमार की 'हाउसफुल एक्सप्रेस' में हुई मस्ती और धमाल!

अक्षय कुमार की 'हाउसफुल एक्सप्रेस' में हुई मस्ती और धमाल!
अक्षय कुमार ने अपनी आगामी कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 4' के प्रोमोशन के लिए एक अलग तरीका अपनाते हुए एक पूरी ट्रेन बुक कर ली और इसे नाम दिया गया प्रोमोशन ऑन व्हील्स, जिसमे फिल्म के सितारों के साथ ही मीडिया के लोग भी कल हाउसफुल 4 की टीम के साथ झूमते और मस्ती करते दिखे.

हाउसफुल 4 एक्सप्रेस में मस्ती और धमाल अब भी जारी है और ये ट्रेन आज दोपहर को दिल्ली पहुंचेगी. बता दें की इस प्रोमोशनल सफ़र के दौरान ट्रेन में अक्षय, कृति सेनन, कृति खरबंदा, रितेश देशमुख, बॉबी देओल और पूजा हेगड़े, सभी फुल फैन मोड में नज़र आये, सब ने वायरल हो रहे 'बाला चैलेन्ज' पर डांस किया, पजामा पार्टी की और कई तरह की गेम्स भी खेली गयी जिनके विडियो साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर किये गए, देखिये -





बता दें हाउसफुल 4 में अक्षय, कृति खरबंदा, कृति सेनन, रितेश देशमुख, बॉबी देओल और पूजा हेगड़े के साथ ही, रणजीत, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, राणा दग्गुबती, चंकी पाण्डेय, बोमन ईरानी, और जोहनी लीवर भी अहम् किरदारों में दिखेंगे.

फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता हैं साजिद नडीआडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज. हाउसफुल 4 दिवाली से दो दिन पहले 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दिखेगी.

End of content

No more pages to load