सनी निज्जर की आगामी फिल्म 'उजड़ा चमन' एक ज़बरदस्त कॉमेडी फिल्म है जिसकी झलक आपने फिल्म के ट्रेलर में तो देखी ही अब थोड़ी और देखिये फिल्म के नए गाने 'ट्विंकल - ट्विंकल' में. गाना रिलीज़ हो गया है और इसका विडियो बेहद मजेदार है और लगता है गाने के विडियो से सनी सिंह का डांस स्टेप भी जल्द ही वायरल होने वाला है.
गाने को गाया है तोचि रैना ने, संगीत है गौरव-रोशिन का लिखा है देव्शी खंडूरी ने. विडियो में सनी की ब्लैक एंड वाइट ज़िन्दगी कैसे एक लड़की के आने के बाद रंगीन हो जाती है यह देखने को मिल रहा है और करिश्मा शर्मा भी बढ़िया लग रही हैं. देखिये विडियो -
उजड़ा चमन कहानी है एक 30 साल के व्यक्ति की जिसका गंजेपन की वजह से हर कोई मजाक उड़ाता है और इस कारण उसकी शादी भी नहीं हो पा रही है. फिल्म में सनी सिंह के साथ करिश्मा शर्मा मानवी गग्रू, सौरभ शुक्ला, ऐश्वर्या सखुजा, शरीब हाश्मी और अभिलाष चौधरी भी अहम् किरदारों में दिखेंगे.
उजड़ा चमन का निर्देशन किया है अभिषेक पाठक ने जिनकी बतौर डायरेक्टर यह डेब्यू फिल्म है और निर्माता हैं कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक. उजड़ा चमन 8 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
Thursday, October 17, 2019 15:42 IST