सलमान खान की आगामी फिल्म 'दबंग 3' इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है और भाईजान के फैन्स की उत्सुकता फिल्म देखने के लिए बढती ही जा रही है और ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे दर्शकों के लिए खबर आ गयी है की ट्रेलर कब रिलीज़ होने वाला है.
जी, खबर आ रही है की 'दबंग 3' का ट्रेलर परसों यानी की 23 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा. हाल ही में सलमान ने अपनी आगामी फिल्म राधे का टीज़र दबंग के नए टीज़र के साथ जारी किया था और दर्शक और उतावले हो गए हैं और अब जल्द ही हमें दबंग 3 का ट्रेलर देखने को मिलेगा.
बता दें की दबंग 3 में सलमान के साथ महेस्ज मंजरेकर के बेटी साई मंजरेकर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. प्रभु देवा के निर्देशन बनी फिल्म में सलमान के साथ अरबाज़ खान, माही गिल, कीचा सुदीप, सोनाक्षी सिन्हा भी अहम् भूमिकाओं में नज़र आएँगे.
इसके अलावा सलमान प्रभु देवा के साथ उनकी आगामी एक्शन फिल्म 'राधे' में भी नज़र आएँगे. खबर है की इस फिल्म में सलमान के साथ 'भारत' में नज़र आ चुकी दिशा पाटनी फिर से नज़र आएंगी. 'राधे' अगले साल ईद पर रिलीज़ होगी.
Monday, October 21, 2019 14:16 IST