Bollywood News


राजनीति को जल्द अलविदा कहेंगी हेमा मालिनी!

राजनीति को जल्द अलविदा कहेंगी हेमा मालिनी!
हेमा मालिनी पिछले 40 साल से फिल्मों और नृत्य के ज़रिये हमारा मनोरंजन करती आई हैं और आज भी डांस और एक्टिंग के लिए उनका पैशन कम नहीं हुआ है. इस साल हुए लोक सभा चुनाव में हेमा मालिनी मथुरा से दोबारा सांसद बनी हैं, लोग भी उनके काम प्रसन्न हैं तभी उन्हें दोबारा चुना गया है लेकिन उन्होंने ऐसी बात कह दी है सबको चौंकाने वाली है.

जी हाँ, हेमा ने कहा है की वे जल्द ही राजनीति छोड़ने की तयारी में हैं. इस जल्द ही का मतलब है की वे अगले यानी की 2024 के लोक सभा चुनाव में नहीं लड़ेंगी. हेमा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया.

16 अक्टूबर को हेमा जी का जन्मदिन था और 71 साल का होने पर दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया की 'मैंने अपने चुनावक्षेत्र में जो वाडे किये थे बस उन्हें पूरा करने के लिए मुझे एक टर्म और चाहिए थी, इसके बाद मैं राजनीति को अलविदा कह दूंगी. मुझे अपने परिवार और मेरे नृत्य को समय देना है.

बता दें की हेमा मालिनी एक अभिनेत्री होने के साथ ही एक ट्रेंड प्रोफेशनल भरतनाट्यम डांसर भी हैं और इसके साथ ही वे कुचिपुड़ी की भी जानकार हैं. हेमा जी का अपना एक डांस स्कूल भी है.

End of content

No more pages to load