Bollywood News


इस फिल्म के लिए गुरु रंधावा ने रीक्रिएट किया अपना गाना 'ऑउटफिट'

इस फिल्म के लिए गुरु रंधावा ने रीक्रिएट किया अपना गाना 'ऑउटफिट'
गुरु रंधावा एक ऐसे गायक हैं जो पंजाब के साथ ही बॉलीवुड में भी अपनी पहचान कायम करने में कामयाब रहे हैं. उनके गाये कई सुपरहिट पूंजाबी गानों को बॉलीवुड फिल्मों में शामिल किया गया है, चाहे वो विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलू के लिए 'बन जा रानी' हो या फिर इरफ़ान खान की हिंदी मीडियम के लिए 'सूट - सूट करदा' हो.

कई हिट गाने देने के बाद अब गुरु रंधावा फिर से अपना ही एक सुपरहिट पंजाबी गाना एक्टर सनी सिंह की आगामी कॉमेडी फिल्म 'उजड़ा चमन' के लिए रीक्रिएट करने की तैयारी में हैं. गाने का नाम है 'ऑउटफिट', यह गुरु ने 2015 में गाया था और इसे बहुत पसंद भी किया गया था. अब 4 साल बाद यह गाना हमें एक बॉलीवुड फिल्म में सुनने को मिलेगा.

ऑउटफिट का ओरिजिनल म्यूजिक दिया था प्रीत हुंदल ने और इसे लिखा था गुरु और लिरिसिस्ट इक्का ने, मगर इसके नए वर्ज़न को गाने के साथ - साथ गुरु लिखेंगे और कम्पोज़ भी करेंगे. देखिये ओरिजिनल विडियो -



गाने के बारे में बात करते हुए गुरु ने बताया की 'गाना का हुक सेम रहेगा, हालांकि हमने इसके लिरिक्स और कम्पोजीशन में कुछ नए बदलाव किये हैं'. बता दें उजड़ा चमन एक आगामी बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म है जिसमे सनी सिंह और करिश्मा शर्मा हमें मुख्या भूमिका में दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन किया है अभिषेक पाठक ने और यह रिलीज़ होगी 8 नवम्बर को.

End of content

No more pages to load