जी हाँ, दीपिका ने ट्विटर पर एक विडियो शेयर किया है जिसमे वे पी.वी. सिन्धु के साथ भारत की महिलाओं के सराहनीय कामों को देश के लोगों के सामने लाने और साझा करने के लिए प्रत्साहित करने की प्रधानमंत्री मोदी की पहल 'भारत की लक्ष्मी' के बारे में बात करते हुए नज़र आ रही हैं. देखिये विडियो -
This Diwali, let us throw light on & celebrate the contribution & accomplishments of the women of our country! #BharatKiLaxmi pic.twitter.com/ePujWeWXfe
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) October 22, 2019
विडियो में प्रधानमंत्री मोदी की आवाज़ भी सुनने को मिल रही है जो देशवासियों से अपने आस की ऐसी महिलाओं की कहानी को इस दिवाली सबके साथ सोशल मीडिया पर #BharatKiLaxmi के साथ शेयर करने की अपील कर रहे हैं. इस पहल और प्रयास के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस एजुदने के लिए दीपिका पादुकोण और पी.वी सिन्धु की भी तारीफ हो रही है.
गौरतलब है की दीपिका खुद भी डिप्रेशन का शिकार रह चुकी हैं और मेंटल हेल्थ के बारे में लोगों को अवगत करवाने और मदद करने के लिए उन्होंने लिव लव लाफ फाउंडेशन की भी स्थापना की है. वे जल्द ही हमें मेघना गुलज़ार की फिल्म 'छपाक' में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी का किरदार निभाती दिखेंगी. यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज़ होगी.