जॉन अब्राहम और अनिल कपूर की आगामी कॉमेडी फिल्म 'पागलपंती' के पोस्टर्स द्वारा दर्शकों की उत्सुकता बढाने के बाद अब निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर भी आखिरकार जारी कर ही दिया है और जैसा की पोस्टर्स में नज़र आ रहा था ट्रेलर भी पागलपंती से पूरी तरह भरा हुआ है.
ट्रेलर आपको पहले ही चेतावनी दे देता है की इसे देख कर दिमाग न लगायें क्यूंकि इनमे है ही नहीं और बात है भी सच, ट्रेलर इतना पेचीदा है की इसे देख कर देख कर कुछ भी समझना मुश्किल है क्यूंकि शायद फिल्म भी निर्देशक अनीस बज्मी ने ज्यादा दिमाग लगाकर नहीं बनायी है. खैर ट्रेलर देख कर अगर आप कुछ समझ सके तो एडवांस में ही आपको मुबारक हो. देखिये ट्रेलर -
जॉन अब्राहम की ‘पागलपंती’ का ट्रेलर रिलीज़!
Tuesday, October 22, 2019 15:52 IST
ट्रेलर से एक बात साफ है की आज के दौर में जहाँ दर्शक कंटेंट को सबसे ज्यादा महत्व दे रहे हैं वहां भी अनीस बज्मी शायद अब भी वही पुराना कॉमेडी ऑफ़ एरर्स का फार्मूला आज़मा रहे हैं. अब देखना यह होगा की यह फार्मूला बॉक्स ऑफिस पर फिर से चलता है या नहीं.
पागलपंती में जॉन अब्राहम और अनिल कपूर के साथ इलियाना डी क्रूज़, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और सौरभ शुक्ला भी अहम् किरदारों में नज़र आएँगे. पागलपंती के निर्माता हैं भूषण कुमार, क्रिशन कुमार, कुमत मंगत पाठक और अभिषेक पाठक. फिल्म 22 नवम्बर को रिलीज़ होगी.


