Bollywood News


भूल भुलैया 2 में तब्बू निभाएंगी 'मंजुलिका' का किरदार?

भूल भुलैया 2 में तब्बू निभाएंगी 'मंजुलिका' का किरदार?
भूल भुलैया 2 की शूटिंग कुछ दिन पहले शुरु हो चुकी हैं और फैन्स कार्तिक आर्यन को फिल्म में देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं. इसी बीच फिल्म से जुडी एक ऐसी और खबर और आ रही है जो आपकी उत्सुकता और ज्यादा बढ़ा देगी.

फिल्म के निर्माता अक्षय की तरह पहले भूल भुलैया 2 में मंजुलिका के किरदार के लिए भी विद्या बालन को कास्ट करना चाहते थे लेकिन विद्या के साथ बात न बन पाने पर निर्माताओ ने इसके लिए तब्बू से बात की. पहले तब्बू के साथ बात नहीं बनी मगर ताज़ा खबर ये आरही है की इस किरदार के लिए तब्बू को एक भारी रकम दी गयी है और अब उन्होंने इसके लिए हाँ कर दी हैं.

अगर यह खबर सच साबित होती है तो यह फिल्म के लिए एक बड़ी बात साबित होगी और फैन्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी. क्यूंकि विद्या बालन के बाद मंजुलिका के किरदार के लिए उन्ही की तरह एक मांझी हुई अद्कारा की ज़रुरत थी और तब्बू से बढ़कर इसके लिए और कौन हो सकता है.

बता दें की भूल भुलैया 2 का निर्देशन अनीस बज्मी द्वारा किया जा रहा है और फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ मुख्य भूमिका में किआरा अडवाणी नज़र आएंगी. फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार, मुराद खैतानी और क्रिशन कुमार और यह रिलीज़ होगी अगले साल 31 जुलाई को.

End of content

No more pages to load