आयुष्मान खुर्राना की आगामी कॉमेडी फिल्म 'बाला' और सनी सिंह की 'उजड़ा चमन' दोनों एक ही जैसे टॉपिक पर बनी हैं और दर्शक ट्रेलर देख कर असमंजस में हैं की आखिर कौन सी फिल्म देखी जाए क्यूंकि दोनों के ही फिल्मों के ट्रेलर बढ़िया नज़र आ रहे हैं.
कुछ दिन पहले 'बाला' जो की पहले 15 नवम्बर को रिलीज़ होने वाली थी, निर्माताओं ने उजड़ा चमन के कारण इस फिल्म की रिलीज़ डेट बदल कर उजड़ा चमन से एक दिन पहले यानी 7 नवम्बर को तय कर दी थी जिसके खिलाफ उजड़ा चमन के निर्माता अदलात पहुँच गए थे.
अब जवाब में उजड़ा चमन के निर्माताओं में भी फिल्म की रिलीज़ डेट बदल के 8 नवम्बर से 1 नवम्बर कर दी है. जी हाँ, अब यह फिल्म 6 दिन पहले रिलीज़ की जाएगी और नील नितिन मुकेश की 'बायपास रोड' और सनी कौशल - रुक्षर ढिल्लों की 'भंगड़ा पा ले' से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेगी अब देखना यह है की दो गंजों की बॉक्स ऑफिस जंग में आखिर जीत किसकी होगी आयुष्मान खुर्राना की या फिर सनी सिंह की, हालांकि आयुष्मान की स्टार पॉवर देखते हुए पलड़ा अब भी उन्ही का भारी है.
बता दें उजड़ा चमन में सनी सिंह के साथ मानवी गग्रू, सौरभ शुक्ला, अतुल कुमार, करिश्मा शर्मा और शरीब जोशी भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी यह फिल्म अब 1 नवम्बर को रिलीज़ होगी.
Thursday, October 24, 2019 13:29 IST