शानदार परफॉर्मेंस, आकर्षक सिनेमैटोग्राफी, दिल को छू लेने वाले संगीत और सधे हुये निर्देशन के साथ ऑल्ट बालाजी तथा जी5 की नई वेब-सीरीज 'फितरत' लोगों का दिल जीत रही है। 'दिलवालों की दिल्ली' की पृष्ठभूमि पर बनी 15 एपिसोड की यह वेब सीरीज तारिणी बिष्ट की कहानी है। वह गोल्ड मेडलिस्ट है और अमीर लड़के से शादी करना चाहती है। जीवन के अपने फैसले को लेकर वह स्थिर नहीं है। वह ऐसी लड़की है जिसका एकमात्र लक्ष्य सबसे अमीर लड़के से शादी करना है। उसे दो ही बातों की परवाह है, एक तो अपने डैड और दूसरी अपने बचपन की सबसे अच्छी दोस्त अमृता सरीन उर्फ एमी की, जिसका जन्म और परवरिश सारी सुख-सुविधाओं और दुनिया के सारे ऐशो-आराम के बीच हुआ है। एक योग्य अमीर बैचलर की अपनी तलाश में, उसकी मुलाकात होती है वीर शेरगिल से। वह एक खूबसूरत और सोच-समझकर चलने वाला इंसान है, जोकि हर कदम सही उठाता है, जब तक कि उसकी मुलाकात तारिणी से नहीं होती। किस तरह इन तीनों जिंदगियां चौंकाने वाला मोड़ लेती है, यह बात इस सीरीज को दिलचस्प बनाती है। किस तरह इन तीनों जिंदगियां चौंकाने वाला मोड़ लेती है, यह बात इस सीरीज को दिलचस्प बनाती है। तारिणी के रूप में अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं खूबसूरत क्रिस्टल डिसूजा, एमी की भूमिका निभायी है काबिल अभिनेत्री अनुष्का रंजन ने और वीर बने हैं दिलों की धड़कन आदित्य सील। बेहतरीन प्रतिक्रिया के साथ शुरू हुई इस वेब-सीरीज के प्रमोशन के लिये क्रिस्टल डिसूजा उर्फ तारिणी बिष्ट दिल्ली में मौजूद थीं, जहां उन्होंने मीडिया और अपने फैन्स से बातचीत की। साथ ही वह 'दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवसिर्टी (डीटीयू) भी पहुंची, जहां उन्होंने स्टूडेंट्स के साथ बातचीत की और 'पहेली दिल्ली' की धुनों पर डांस किया।
यह शो तारिणी के इर्द-गिर्द घूमता है, बचपन से ही वह जो चाहती है उसे हासिल करके रहती है। जर्नलिज्म कोर्स में टॉपर होने के बावजूद, वह अपने पिता की इच्छा के विरुद्ध जाती है और सफलता पाने के अपने शॉर्टकट तरीके को पूरा करने के लिये दिल्ली चली जाती है। यहां वह सबसे अमीर लड़के से शादी करने के इरादे से एमी की बेहद ही आलीशान दुनिया में दाखिल होती है। बाकी अन्य अच्छी दोस्तों की तरह एमी चाहती थी कि तारिणी की शादी उसके भाई बंटी के साथ हो जाये और वह उसके साथ हमेशा के लिये रह जाये। लेकिन यह परफेक्ट प्लान उस समय बिगड़ जाती है जब वह वीर से मिलती है। वह एमी का मंगेतर बन जाता है। तारिणी के लिये वीर का बढ़ता आकर्षण और एमी के साथ उसकी बेशकीमती दोस्ती के बीच तारिणी तब तक पिसती रहती है जब तक कि वीर चाल नहीं चलता और इन दोनों अच्छी सहेलियों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा नहीं कर देता।
तारिणी की अमीर बनने और ऐशो-आराम की जिंदगी जीने का सपना उसे जीवन के दोराहे पर खड़ा कर देती है, जहां वह अकेली खड़ी है, अपना प्यार और दोस्ती दोनों खो चुकी है। वह अपना मनोबल बढ़ाती है,जीवन के एक नये सफर की शुरुआत करती है और खुद अपनी रक्षक बनकर उभरती है। उसे इस बात का अहसास होता है कि जिस हीरो और सोने की उसे तलाश है, वह तो उसके अंदर ही है। खुद को सबसे बेहतर बनाने के लिये वह अपने डर और असुरक्षाओं से बाहर निकल आती है। बारीक सिनेमैटोग्राफी के साथ, यह मनोरंजक होने के साथ-साथ विचारों को झकझोरने वाला सफरनामा है। किरदारों को बखूबी गढ़ा गया है और ग्लैमर भरे चकाचौंध और नपा-तुला ह्यूमर इस वेब-सीरीज को एक दिलचस्प और देखने लायक सीरीज बनाती है। इस सीरीज में दिव्या सेठ, किट्टू गिडवानी, अरु कृष्णंश, प्रियंका भाटिया, आदित्य लाल, मोहित चौहान, बाबा कोचर और कैज़ाद कोटवाल प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
'फितरत' में दिल को छू लेने वाले गाने दिखाये गये हैं, जिसे इस इंडस्ट्री के कुछ बेहद जाने-माने म्यूजिशियंस ने लिखा और गाया है। सबसे चर्चित गाना 'मनमुरादें' को सुरीली आवाज के धनी विवेक हरिहरण और अनुषा मानी ने गाया है। यह गाना इमोशंस के नपे-तुले संतुलन की वजह से दर्शकों के दिलों को छू रहा है। इसका एक पार्टी नंबर 'पहली दिल्ली' एक और ऐसा ट्रैक है जोकि हर किसी को अपनी धुनों पर नचा रहा है।
अपनी वेब सीरीज के बारे में, क्रिस्टल डिसूजा ने कहा, ''मुझ पर यकीन करने के लिये मैं हमेशा ही एकता की शुक्रगुजार रहूंगी। जब उन्होंने मुझे तारिणी के किरदार का ऑफर दिया तो मैंने उनकी सोच पर भरोसा किया और मैंने इसे करने का फैसला किया। सच कहूं तो यह किरदार मेरे व्यक्तित्व और मेरी सोच से बिलकुल उलट है। इस किरदार को निभाना मेरे लिये चुनौती थी, लेकिन एकता और सैंडी सर ने मुझ पर भरोसा जताया, जिसकी वजह से यह संभव हो पाया। 'फितरत' की शूटिंग के दौरान मुझे दिल्ली से प्यार हो गया है, क्योंकि इस सीरीज के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग दिल्ली में हुई। डीटीयू कॉलेज के स्टूडेंट के साथ बातचीत करना काफी मजेदार रहा।''
डींग एंटरटेनमेन्ट द्वारा निर्मित, 'फितरत' एक प्रेरक कहानी और बखूबी तैयार किये गये कुछ ओरिजनल ट्रैक के मिक्स के एक संभावनाशील सीरीज है।
इस सीरीज को लगातार देखने के लिये, ऑल्ट बालाजी और जी5 एप्प को डाउनलोड और सब्सक्राइब करें!
Friday, October 25, 2019 13:35 IST