Bollywood News


सत्ते पे सत्ता रीमेक में ऋतिक रौशन - अनुष्का शर्मा के साथ कृति सेनन?

सत्ते पे सत्ता रीमेक में ऋतिक रौशन - अनुष्का शर्मा के साथ कृति सेनन?
बॉलीवुड में फिलहाल सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक है ऋतिक रौशन और अनुष्का शर्मा की आगामी फिल्म'सत्ते पे सत्ता' जो की 1982 की बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म से प्रेरित होगी जिसमे हमें अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आये थे.

ऋतिक और अनुष्का को फैन्स पहली बार एक साथ देखने को लेकर बहुत ही उत्सुक हैं और इस उत्सुकता को और बढाने के लिए एक खबर और आ रही है. सुनने में अ अरह है की 1982 की फिल्म में 'रंजीता कौर' का जो किरदार था उसे फराह खान और रोहित शेट्टी की इस फिल्म में कृति सेनन निभा सकती हैं.



यह खबर अभी तक सिर्फ हवाओं में ही उड़ रही है लेकिन अगर ये सच साबित होती है तो फिल्म से कृति का जुड़ना इसके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. कृति आज बॉलीवुड की लीडिंग अभिनेत्रियों में से एक हैं और इसके साथ यह पहला मौका होगा जब अनुष्का, ऋतिक, कृति, फराह और रोहित शेट्टी एक साथ काम करेंगे. यह पूरी टीम ही एकदम फ्रेश है और ऐसे में दर्शकों को कुछ बढ़िया ही देखने को मिलेगा.

कृति सेनन हमें कल रिलीज़ हो रही फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी फिल्म हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. फिल्म में रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, बॉबी देओल और पूजा हेगड़े भी नज़र आएँगे.

End of content

No more pages to load