Bollywood News


ये है दिशा पाटनी की अगली फिल्म का टाइटल!

ये है दिशा पाटनी की अगली फिल्म का टाइटल!
दिशा पाटनी अपने फैन्स के दिलों पर राज करती हैं और वे दिशा को उनकी अगली फिल्म में देखने के लिए उतावले हुए जा रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म सलमान खान के साथ 'भारत' थी जिसने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और तब से दिशा की कोई फिल्म नहीं रिलीज़ हुई है.

हाल ही में खबर ये थी दिशा एकता कपूर द्वारा निर्मित एक फिल्म में नज़र आने वाली हैं और अब इस फिल्म का टाइटल भी फाइनल कर दिया गया है. जी हाँ फिल्म का नाम होगा 'KTina' जिसका निर्देशन करेंगी आशिमा छिब्बर और कहानी लिखी है राज शांडिल्य ने जो इससे पहले 'ड्रीम' गर्ल जैसी सुपरहिट कॉमेडी का निर्देशन कर चुके हैं. फिल्म के टाइटल की घोषणा दिशा ने इन्स्टाग्राम के ज़रिये की -



दिशा ने बताया की फिल्म का नाम पहले 'टीना' था लेकिन एकता कपूर के ज्योतिष के कहने पर उन्होंने इसे 'KTina' कर दिया क्यूंकि उनका मानना है की 'K' शाद उनके लिए भाग्यशाली है. यह फिल्म हमें अगले साल देखने को मिलेगी. इसके अलावा दिशा हमें जल्द ही मोहित सूरी की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'मलंग' में भी नज़र आएंगी जसमे वे पहली बार आदित्य रॉय कपूर के साथ रोमांस करती दिखेंगी.

मलंग में अनिल कपूर, कुनाल खेमू, अमृता खानविलकर भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार, क्रिशन कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग और यह रिलीज़ होगी अगले साल 24 फरवरी, यानी वैलेंटाइन डे पर.

End of content

No more pages to load