Bollywood News


ऐसा रहा हाउसफुल 4 का पहले दिन प्रदर्शन, जुटाई ये रकम!

ऐसा रहा हाउसफुल 4 का पहले दिन प्रदर्शन, जुटाई ये रकम!
हाउसफुल 4 इस साल की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्मों में से एक है और कल जब फिल्म रिलीज़ हुई तो अक्षय कुमार को बाला के रूप में देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी और फैन्स को फिल्म पसंद भी आ रही है हालांकि क्रिटिक्स की बात करें तो फिल्म को लेकर उनका मत अलग है और हाउसफुल 4 को मिले - जुले रिव्यु ही मिल रहे हैं.

अब सबसे ज्यादा इंतज़ार जिस चीज़ का है वो है की आखिर फिल्म ने पहले दिन कैसा प्रदर्शन किया है और कमाई कितनी हुई है, सब यही जनना चाहते हैं तो बता दें आपको की हाउसफुल 4 ने पहले दिन लगभग 19 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस से जुटाए हैं जो की अजय देवगन की गोलमाल अगेन के बाद से अब किसी भी बॉलीवुड फिल्म का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा पूर्व दिवाली आंकड़ा है.

अक्षय कुमार की मिशन मंगल के बाद से दर्शकों की उत्सुकता देखते हुए लग रहा था की हाउसफुल 4 कमाई का पहले दिन बड़ा आंकड़ा दिखाएगी मगर फिल्म का पहले दिन का प्रदर्शन देखते हुए लग रहा है की जिस आंकड़े की उम्मीद कल थी वो आज देखने को मिलेगा.

हाउसफुल 4 का बजट लगभग 80 करोड़ के आस पास है और पहले दिन की कमायी देखते हुए लग रहा है की फिल्म को अपनी लागत वसूल करने में भी दिक्कत आ सकती है. फरहाद समजी के निर्देशन में बनी हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार, रितेष देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, चंकी पाण्डेय और बोमन ईरानी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आये हैं.

End of content

No more pages to load