Bollywood News


मरजावां के गाने 'हैया हो' में दिखा राकुल्प्रीत का मनमोहक अवतार!

मरजावां के गाने 'हैया हो' में दिखा राकुल्प्रीत का मनमोहक अवतार!
सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की रिवेंज - ड्रामा फिल्म अपने शानदार संगीत के साथ सभी का मैन मोह रही है और जैसे - जैसे फिल्म की रिलीज़ डेट नज़दीक आ रही है फैन्स और भी उत्स्तुक हुए जा रहे हैं.

'तुम ही आना' और फिर अरिजीत सिंह की 'थोडी जगाह' जैसे दिल छु लेने वाले गानों से गानों के बाद अब फिल्म के निर्माताओं ने एक और गाना 'हैया हो' जारी कर दिया है और यह गाना एक बह्दिया डांस नंबर है जिसमे हमें राकुल्प्रीत सिंह अपने मनमोहक अवतार में नज़र आ रही हैं.

तुलसी कुमार और जुबिन नौटियाल द्वारा गाये 'हैया हो' का संगीत दिया है तनिष्क बागची ने, जिन्होंने गीत के बोल भी लिखे हैं. गाने की बीट्स और म्यूजिक बढ़िया है और वीडियो को रकुलप्रीत सिंह की मौजूदगी ने और भी आकर्षक बना दिया है. वीडियो यहां देखें -



मरजावन मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित एक रिवेंज-ड्रामा थ्रिलर है, फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख, तारा सुतारिया और रकुलप्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी और यह रिलीज़ होगी 1नवंबर को.

End of content

No more pages to load