Bollywood News


सोमवार की छुट्टी का हाउसफुल 4 को फायदा, कमाए इतने करोड़!

सोमवार की छुट्टी का हाउसफुल 4 को फायदा, कमाए इतने करोड़!
अक्षय कुमार की हालिया कॉमेडी रिलीज़ हाउसफुल 4 को क्रिटिक्स और दर्शकों के चाहे मिले जुले रिव्यु ही मिल रहे हों मगर फिर भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 'सांड की आँख' और 'मेड इन चाइना' को पछाड़ते हुए और आगे बढ़ रही है और वीकेंड पर एवरेज कमायी होने के बाद सोमवार को फिल्म ने रफ़्तार पकड़ ली है.

सोमवार को छुट्टी होने के कारण फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है और शुरूआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 30-32 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है. जी हाँ, हाउसफुल ने पहले दिन 19.08 करोड़, दुसरे दिन 18.81 करोड़ और तीसरे दिन 15 करोड़ की कमाई की थी और कुल वीकेंड कलेक्शन रहा था 53 करोड़ रुपये.

सोमवार की कमाई से कलेक्शन में तगड़ा उछाल आया है और अब कुल आंकड़ा 84 करोड़ रुपये पहुँच गया है, इस रफ़्तार से फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा आज ही छु सकती है बशर्ते ऐसा प्रदर्शन जारी रहे, वरना परसों तो ऐसा होना लगभग तय है.

बता दें हाउसफुल 4 एक कॉमेडी फिल्म है जिसमे अक्षय कुमार के साथ ही रितेश देशमुख, कृति सेनन, कृति खरबंदा, बॉबी देओल और पूजा हेगड़े भी अहम् भूमिकाओं में नज़र आये हैं. फिल्म का निर्देशन किया है फरहाद समजी ने और निर्माता हैं साजिद नडीआड़वाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज़.

End of content

No more pages to load