Bollywood News


कृति सेनन की पहली फीमेल सेंट्रिक फिल्म 'मिमी' की शूटिंग शुरु

कृति सेनन की पहली फीमेल सेंट्रिक फिल्म 'मिमी' की शूटिंग शुरु
लुक्का-छुप्पी, बरेली की बर्फी और हाल ही में रिलीज़ हुई हाउसफुल 4 से बॉलीवुड की लीडिंग अभिनेत्रियों में शामिल होने वाली कृति सेनन अपनी अगली फिल्म में हमें एक सरोगेट मदर का किरदार निभाती नज़र आएंगी जिसका नाम है 'मिमी' और खबर है की कृति ने हाउसफुल 4 से फ्री होते ही 'मिमी' की शूटिंग भी शुरु कर दी है.

लेटेस्ट ख़बर के मुताबिक कृति ने दिवाली के बाद ही राजस्थान में मिमी की शूटिंग शुरु कर दी है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की 'मैं अपनी पहली फीमेल सेंट्रिक फिल्म को को लेकर काफी उत्सुक हूँ क्यूंकि ये फिल्म एक बहुत ज़रूरी सब्जेक्ट के बारे में बात करती है'.

बता दें की इस फिल्म को कृति के करियर के टर्निंग पॉइंट के रूप में देखा जा रहा है क्यूंकि यह कृति का अब तक सबसे मुश्किल किरदार है और फिल्म की पूरी कहानी उनके किरदार के इर्द-गिर्द ही घूमती है. कुछ दिन पहले ही कृति ने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया था -



मिमी मराठी फिल्म अवार्ड विन्निंग फिल्म 'माला आई व्हायचय' के हिंदी रीमेक होगी जिसमे कृति सेनन के साथ पंकज त्रिपाठी हमें मुख्य भूमिका में दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन करेंगे लक्ष्मण उटेकर और निर्माता हैं मैडॉक फिल्म्स. मिमी अगले साल रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load