Bollywood News


अजय देवगन के बाद कार्तिक आर्यन आये अपने 'टीटू' के साथ

अजय देवगन के बाद कार्तिक आर्यन आये अपने 'टीटू' के साथ
'सोनू के टीटू के स्वीटी' औरे 'प्यार का पंचनामा 2' में एक साथ काम कर चुके कार्तिक आर्यन और सनी सिंह की दोस्ती रियल लाइफ में रील लाइफ जितनी ही मज़बूत है और इसीलिए सनी सिंह की आगामी कॉमेडी फिल्म 'उजड़ा चमन' को सपोर्ट करने अब कार्तिक आर्यन भी आगे आ गए हैं.

बता दें की कल ही सनी सिंह ने इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ उजड़ा चमन का नया पोस्टर शेयर किया था जिसमे उनके साथ अजय देवगन खड़े नज़र आ रहे थे और अजय के फिल्म को सपोर्ट करने के बाद अब कार्तिक आर्यन ने भी इसे प्रमोट करते हुए इन्स्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है जिसमे वे और सनी एक साथ दिख रहे हैं.

पोस्टर साझा करते हुए कार्तिक ने लिखा 'सोनू का टीटू टकला हो गया, #उजड़ाचमन 1 नवम्बर को'. देखिये पोस्टर -



गौरतलब है की अयुश्मान खुर्राना की फिल्म 'बाला' भी इसी टॉपिक पर आधारित एक धीरे - धीर गंजे होते व्यक्ति की कहानी है जो की 8 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और आयुष्मान की स्टार पॉवर को देखते हुए ही उजड़ा चमन के निर्माताओं को फिल्म के प्रोमोशन के लिए मदद लेनी पड़ रही है.

उजड़ा चमन में सनी सिंह के अलावा हमें मानवी गग्रू, सौरभ शुक्ला, अतुल कुमार, गृशा कपूर और करिश्मा शर्मा भी एहम किरदारों में दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन किया है अभिषेक पाठक ने और निर्माता हैं कुमार मंगत पाठक. यह रिलीज़ होगी 1 नवम्बर को.

End of content

No more pages to load