Bollywood News


पांचवें दिन 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई हाउसफुल 4!

पांचवें दिन 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई हाउसफुल 4!
अक्षय कुमार की लेटेस्ट कॉमेडी फिल्म हाउसफुल ने आखिर पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर ही लिया है. फरहाद सामजी के निर्देशन में इस फिल्म ने पहले दिन 19 करोड़ की कमाई की थी जिसे देखते हुए लग रहा था की फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पाएगी मगर सबकी उम्मीदों के उलट हाउसफुल 3 ने सोमवार को 34.56 करोड़ रुपये की कमाई की और सबको हैरान कर दिया.

हाउसफुल 4 ने सोमवार के बाद मंगलवार को भी बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन जारी रखते हुए ज़ोरदार कमाई की है जिसका आंकड़ा 24 करोड़ के आस पास है. और इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 111.82 करोड़ रुपये पहुँच गयी है. कृति सेनन ने इन्स्टाग्राम पर इस बात की ख़ुशी एक पोस्टर के ज़रिये ज़ाहिर की -



गौरतलब है की यह अक्षय कुमार की 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली तेरहवीं बॉलीवुड फिल्म है और रितेश देशमुख की छठी, बॉबी देओल और कृति सेनन की दूसरी, और कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े की पहली फिल्म है.

फरहाद समजी के निर्देशन में बनी हाउसफुल 4 के निर्माता हैं साजिद णडीआडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज और फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, कृति सेनन, कृति खरबंदा, बॉबी देओल और पूजा हेगड़े के साथ ही राणा दग्गुबती, चंकी पाण्डेय, बोमन ईरानी, जॉनी लीवर और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी नज़र आये हैं.

End of content

No more pages to load