Bollywood News


देखिये आयुष्मान खुर्राना के मजेदार 'बाला' मीम्स!

देखिये आयुष्मान खुर्राना के मजेदार 'बाला' मीम्स!
इन दिनों मूवी प्रमोशन केवल सवालों के जवाब देने या इंटरव्यू देने की बजाय एक रचनात्मक चीज बन गई है, पहले 'हाउसफुल 4' की टीम ने हाउसफुल एक्सप्रेस पर अपनी फिल्म को रोचक तरीके से प्रमोट किया और अब आयुष्मान की 'बाला' अपने लाग प्रमोशनल तरीके के कारण ध्यान आकर्षित कर रही है.

आयुष्मान ने हाल ही में अपनी फिल्म के किरदार 'बाला' के कुछ मजेदार मीम्स साझा किए, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. आयुष्मान के मीम्स में हमें बाला के साथ सिनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित सुपरस्टार्स और खलनायक नज़र आ रहे हैं जिनमे, 'द रॉक' उर्फ ड्वेन जॉनसन, 'मोगैम्बो' उर्फ अमरीश पुरी और 'डोमिनिक टोरेटो' उर्फ विन डीज़ल शामिल हैं.

आयुष्मान के फैन्स इन मजेदार मीम्स को देखने के साथ ही दोस्तों के साथ शेयर भी कर रहे हैं जो फिल्म को प्रमोट करने का एक शानदार तरीका है, देखिये -







बता दें की 'बाला' एक आगामी बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म है जिसमें आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर प्रमुख भूमिकाओं में हैं, स्क्रीन पर पहली बार तीनों की एक साथ इस फिल्म में नज़र आएँगे. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित, बाला के निर्माता हैं दिनेश विजन और फिल्म का 7 नवम्बर को सेलेक्ट शहरों में प्रीमियर होगा जिसके बाद 8 नवम्बर को यह पूर देश में रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load