Bollywood News


कल सुनने को मिलेगा 'बाला' को रोमांटिक गाना 'प्यार तो था'

कल सुनने को मिलेगा 'बाला' को रोमांटिक गाना 'प्यार तो था'
आयुष्मान की आगामी कॉमेडी फिल्म 'बाला' फिल्म के ट्रेलर और आयुष्मान द्वारा शेयर किये मजेदार मीम्स को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है और फिल्म देखने के लिए उत्सुक फैन्स के लिए बाला के निर्माता एक और तोहफा लेकर आने वाले हैं जिसका नाम है 'प्यार तो था'.

जी, यह बाला के आगामी रोमांटिक गाने का टाइटल है जिसका आयुष्मान ने कुछ देर पहले ही इन्स्टाग्राम पर अपने फैन्स के साथ एक छोटा सा प्रोमो शेयर किया है और प्रोमो देखे कर आपसे भी इस गाने को सुनने के लिए इंतज़ार नहीं होगा. देखिये विडियो -



'प्यार तो था' बाला का पहला ओरिजिनल गाना है, इससे पहले रिलीज़ हुए 'डोंट बी शाई' और 'ना गोरिये' दोनों ही फिल्म के लिए रीक्रिएट किये गए थे. इस गाने को आवाज़ दी है जुबिन नौटियाल और असीस कौर ने, संगीत है सचिन-जिगर का और लिरिक्स लिखे हैं प्रिया सरैया ने. गाने की झलक काफी खूबसूरत है और पूरा गाना और विडियो कल जारी किया जाएगा.

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म 'बाला' में आयुष्मान खुर्राना, यामी गौतम और भूमि पेड्नेकर मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे और साथ ही जावेद जाफ़री, सौरभ शुक्ला, सीमा पाहवा और अभिषेक बैनर्जी भी अहम् भूमिकाओं में दिखेंगे. फिल्म के निर्माता हैं दिनेश विजन और यह सिनेमाघरों में 8 नवम्बर को रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load