Bollywood News


हैलोवीन पे देखिये 'पागलपंती' के नए हॉरर पोस्टर्स!

हैलोवीन पे देखिये 'पागलपंती' के नए हॉरर पोस्टर्स!
जॉन अब्राहम, अनिल कपूर और अरशद वारसी हमें जल्द ही अनीस बज्मी की आगामी कॉमेडी फिल्म पागल्पंती में नज़र आएँगे और फिल्म के पोस्टर्स और ट्रेलर रिलीज़ करने के बाद निर्माताओं ने हैलोवीन पर फिल्म के किरदारों के नए पोस्टर्स रिलीज़ किये हैं जिसमें सभी हमें डराते नज़र आ रहे हैं.

जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी और पुलकित सम्राट के नए पोस्टर्स जारी किये गए हैं जिनमे सभी किरदार आपको हैलोवीन विश करते अपने भूटिया अवतारों में नज़र आ रहे हैं. फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श नें सभी पोस्टर्स ट्विटर पर शेयर किये. देखिये -



बता दें की पागलपंती एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशाद वारसी, पुलकित सम्राट के साथ ही इलियाना डी क्रूज़, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा और सौरभ शुक्ला भी अहम् किरदारों में नज़र आएँगे.

फिल्म के निर्देशन किया है अनीस बज्मी ने और निर्माता हैं भूषण कुमार, अभिषेक पाठक, क्रिशन कुमार और कुमार मंगत पाठक. पागलपंती 22 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load