Bollywood News


अर्जुन कपूर - संजय दत्त की फिल्म 'पानीपत' का पहला पोस्टर जारी!

अर्जुन कपूर - संजय दत्त की फिल्म 'पानीपत' का पहला पोस्टर जारी!
आशुतोष गोवारिकर जो की ऐतिहासिक फ़िल्में बनाने में माहिर हैं उनकी आखिरी फिल्म 'मोहेंजोदारो' बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में असफल रही थी और अब 3 साल बाद आशुतोष फिर से एक ऐतिहासिक एक्शन फिल्म लेकर हाज़िर हैं जिसका नाम है 'पानीपत' और आज फिल्म का पहला पोस्टर भी आज जारी कर दिया गया है.

यह फिल्म भारत के इतिहास की सबसे मशहूर लड़ियों में से एक पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है जिसमे अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सेनन हमें मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएँगे. अर्जुन कपूर ने पानीपत का [पहला पोस्टर इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ शेयर किया -



फिल्म में अर्जुन हमें सदाशिव राव के किरदार में, संजय दत्त अहमद शाह अब्दाली और कृति सेनन पार्वती बाई के किरदार में नज़र आएँगे. साथ ही पद्मिनी कोल्हापुरे, जीनत अमान, मोहनीश बहल, मंत्रा, मीर सर्वर और मिलिंद गुनाजी भी अहम् ब्भुमिकाओं में दिखेंगे.

इससे पहले भी आशुतोष गोवारिकर ऋतिक रौशन के साथ 'जोधा अकबर' जैसी सुपरहिट पीरियड ड्रामा फिल्म बना चुके हैं अब देखना यह की तीनस आल बाद वापसी क्र रहे आशुतोष की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाती है या नहीं. पानीपत के निर्माता हैं सुनीता गोवारिकर और शेलात्कर और रिलीज़ होगी 6 दिसम्बर को.

End of content

No more pages to load