दोनों ने अनु मालिक पर उनके असहज महसूस करवाने और छेड़ने के आरोप भी लगाए थे जिसे लेकर अब कॉमेडियन और एक्टर कृष्ण अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह अनु मालिक के सपोर्ट में आ खड़ी हुई हैं. कश्मीर हाल ही में इंडियन आइडल शो में पहुंची थी. उन्होंने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट के ज़रिये एक किस्सा साझा किया जिसमे उन्होंने अनु मालिक को हीरो बताया है.
कश्मीर ने लिखा 'मैं इंडियन आयडल गई थी और काफी समय बाद अनु मलिक जी से मिली. यहां आने से मुझे उस समय की याद आ गई जब काफी वक़्त पहले मैंने इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी. मैं और अनु जी एक ही शो का हिस्सा थे. 15 हजार से अधिक फैन्स की भीड़ स्टेज पर चढ़ गई और शो के ऑर्गनाइजर्स ने हमें कार में बिठाया और वापस भेज दिया'
'मैं अनु जी के साथ कार में थी और कुछ बाइक सवारों ने हमारा पीछा किया था. लेकिन थोड़ा दूर जाने के बाद उन्होंने हमारा पीछा करना बंद कर दिया और वापस चले गए. लेकिन मेरा दर ख़तम नहीं हुआ था. हम किसी जंगल से गुजर रहे थे और अचानक हमने रास्ते में कुछ रोड ब्लॉक्स देखे, तब मुझे समझ आया कि ये कुछ गुंडों का काम है. इंडस्ट्री का कोई दूसरा आदमी अगर होता तो वह डर जाता. लेकिन अनु जी उस दिन मेरे लिए रियल हीरो निकले और उन्होंने ड्राइवर को इंस्ट्रक्शन दिए कि वह कार ना रोके और चलाता रहे. उन्होंने मुझे ढांढस बंधाया और प्रोटेक्ट किया'
गौरतलब है की अनु मालिक पर मीटू मूवमेंट के दौरान बॉलीवुड की कुछ महिलाओं ने उन्हें छेड़ने और गलत बर्ताव करने के आरोप लगाए थे जिनमे सिंगर सोना मोहपात्रा भी शामिल थी. आरोप लगने के बाद अनु मालिक को पिछले साल इंडियन आइडल के जज के तौर पर हटा दिया गया था मगर इस साल उन्हें फिर से जज बना दिया गया है जिसे लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने विरोध किया है जिनमे सोना मोहपात्रा के साथ सिंगर बहा भसीन भी शामिल हैं.