Bollywood News


बॉलीवुड के बादशाह हुए 54 साल के, फैन्स ने लगाई शुभकामनाओं की बौछार!

बॉलीवुड के बादशाह हुए 54 साल के, फैन्स ने लगाई शुभकामनाओं की बौछार!
शाहरुख खान वह नाम है जो पिछले 25 सालों से अरबों दिलों पर राज करता आ रहा है, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान का आज 54वां जन्मदिन है और उनके फैन्स ने इस ख़ास मौके पर सोशल मीडिया पर लाखों से लेकर उनके घर के बाहर सैंकड़ों-हजारों की तादाद में जन्मदिन की बधाई दी.

आधी रात को शाहरुख़ के घर के बाहर जुटी भीड़ इस बात का सबूत है कि वह आज भी करोड़ों दिलों की धड़कन क्यों हैं फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब थे और शाहरुख़ जो की फैन्स को कभी निराश नहीं करते अपने प्रसिद्ध बैंडस्टैंड निवास 'मन्नत' के बाहर हजारों की संख्या में एकत्रित फैन्स का शुक्रिया करने के लिए बहार आये -



सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि जब बॉलीवुड के बादशाह को विश करने की बात आती है तो यह सोशल मीडिया पर सितारे भी कैसे पीछे रह सकते हैं. किंग खान को अब तक स्टार्स ने विश किया है जिनमे सवाप्रथम नाम है उनके परम मित्र करण जौहर का. देखिये कुछ पोस्ट्स -





शाहरुख खान ने बॉलीवुड में 1992 में 'दीवाना' कदम रखा और कुछ ही समय में 'डर' (1993), 'बाजीगर' (1993) और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995) जैसी फिल्मों से वे सुपरस्टार बन गए. दिलीप कुमार के अलावा शाहरुख़ खान दुसरे बॉलीवुड अभिनेता हैं जिन्हें 8 बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर पुरस्कारों से नवाज़ा गया है.

उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री (2005), द शेवलियर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर और द ऑफिशिअर ऑफ द ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस ऑफ फ्रांस सहित कई और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है.

End of content

No more pages to load