आधी रात को शाहरुख़ के घर के बाहर जुटी भीड़ इस बात का सबूत है कि वह आज भी करोड़ों दिलों की धड़कन क्यों हैं फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब थे और शाहरुख़ जो की फैन्स को कभी निराश नहीं करते अपने प्रसिद्ध बैंडस्टैंड निवास 'मन्नत' के बाहर हजारों की संख्या में एकत्रित फैन्स का शुक्रिया करने के लिए बहार आये -
Rains don't matter when it is King Khan #ShahRukhKhan's birthday#ShahRukhKhanBirthday #HappyBirthdaySRK #HappyBirthdayShahRukhKhan pic.twitter.com/MzTdD78yGU
— SpotboyE (@Spotboye) November 2, 2019
सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि जब बॉलीवुड के बादशाह को विश करने की बात आती है तो यह सोशल मीडिया पर सितारे भी कैसे पीछे रह सकते हैं. किंग खान को अब तक स्टार्स ने विश किया है जिनमे सवाप्रथम नाम है उनके परम मित्र करण जौहर का. देखिये कुछ पोस्ट्स -
Happy bday Shah sir @iamsrk 🧡
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) November 1, 2019
Main #Bala film mein aapka fan bana hoon. I'd insisted on this. So the producer & the director incorporated it in the script. Sapne dikhaane ke liye shukriya. Pyaar mein yakeen dilaane ke liye shukriya. Aapka jabra fan aur #SRKian. #HappyBirthdaySRK
शाहरुख खान ने बॉलीवुड में 1992 में 'दीवाना' कदम रखा और कुछ ही समय में 'डर' (1993), 'बाजीगर' (1993) और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995) जैसी फिल्मों से वे सुपरस्टार बन गए. दिलीप कुमार के अलावा शाहरुख़ खान दुसरे बॉलीवुड अभिनेता हैं जिन्हें 8 बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर पुरस्कारों से नवाज़ा गया है.
उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री (2005), द शेवलियर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर और द ऑफिशिअर ऑफ द ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस ऑफ फ्रांस सहित कई और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है.