सनी सिंह और मानवी गग्रू की कॉमेडी फिल्म 'उजड़ा चमन' कल रिलीज़ हो गयी. फिल्म को क्रिटिक्स ने ठीक - ठाक रिव्यु ही दिए मगर असली रिव्यु है दर्शकों का जो की फिल्म की पहले दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में नज़र आ रहा है और लगता है दर्शकों ने फिल्म को ग्रीन सिग्नल दिखा दिया है.
अभिषेक पाठक की बतौर निर्देशक उजड़ा चमन पहली फिल्म है और फिल्म कोई बड़ा स्टार भी नहीं है जिसे देखते हुए फिल्म का पहले दिन का आंकड़ा अच्छा कहा जा सकता है. शुरूआती रुझानों के मुताबिक उजड़ा चमन ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 2.35 करोड़ रुपये की कमायी की जो की बढ़िया है.
फिल्म का बजट भी छोटा ही है और उसे देखते हुए लगता है फिल्म अपनी लागत आराम से वसूल लेगी. बता दें की ये आंकड़ा इसलिए भी बढ़िया कहा जा सकता है क्यूंकि इस साल बड़े - बड़े बॉलीवुड स्टार्स की फ़िल्में भी पहले दिन इतनी कमायी करने में नाकाम रही थी.
प्रियंका चोपड़ा - फरहान अख्तर की 'द स्काई इज पिंक' ने पहले दिन सिर्फ 2.5 करोड़ कमाए थे. अर्जुन कपूर की 'इंडियास मोस्ट वांटेड' ने सिर्फ 2.10 करोड़ कमाए थे वहीँ सोनम कपूर की 'जोया फैक्टर तो पहले दिन मात्र 70 लाख पर ही सिमट गयी थी. बता दें की उजड़ा चमन में सनी सिंह और मानवी गग्रू के साथ ही करिश्मा शर्मा, अतुल कुमार, गृशा कपूर और गगन अरोड़ा भी अहम् किरदारों में नज़र आये हैं.
सनी सिंह की ‘उजड़ा चमन’ का कमाल, पहले दिन कमाए इतने करोड़!
Saturday, November 02, 2019 13:02 IST


