Bollywood News


'पानीपत' से संजय दत्त का ‘अहमद शाह अब्दाली’ लुक उड़ा देगा आपके होश!

'पानीपत' से संजय दत्त का ‘अहमद शाह अब्दाली’ लुक उड़ा देगा आपके होश!
आशुतोष गोवारिकर जल्द ही हमारी थिएटर स्क्रीन्स पर अपनी आगामी ऐतिहासिक एक्शन-ड्रामा फिल्म ''पानीपत' लेकर हाज़िर होने वाले हैं और आपकी की उत्सुकता और बढाने के लिए फिल्म से संजय दत्त का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है जिसे देखने के बाद अपासे फिल्म देखने के लिए और इंतज़ार नहीं किया जाएगा.

जी हां, फिल्म से संजय दत्त का पहला लुक पानीपत के नए पोस्टर में सामने आया है और अहमद शाह अब्दाली के के रूप में संजय दत्त का लुक बहुत ही बढ़िया हिया और उनके हाव-भाव भी खतरनाक लग रहे हैं. कहना होगा कि संजय दत्त का ये लुक हाल के वर्षों में आई ऐतिहासिक बॉलीवुड फिल्मों में से सबसे बढ़िया लुक्स में से एक है. देखिये -



आशुतोष गोवारिकर की ये फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है जो 14 जनवरी 1761 को सदाशिव राव भाऊ और अहमद शाह अब्दाली के बीच हुई थी और इस जुंग में मराठाओं को जीत नहीं मिल पायी थी. आज पोस्टर रिलीज़ किये जाने के बाद कल हमें इस फिल्म का ट्रेलर भी देखने को मिलेगा.

पानीपत में अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सेनन मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे वहीँ पद्मिनी कोल्हापुरे, ज़ीनत अमान, मोहनीश बहल, नवाब शाह और कुणाल कपूर ने भी फिल्म में अहम् किरदार निभाये हैं. यह फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

End of content

No more pages to load