कार्तिक आर्यन, भूमि पेड्नेकर और आनन्या पाण्डेय की कॉमेडी फिल्म 'पति, पत्नी और वो' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आखिर रिलीज़ हो गया है और 'लुक्का छुप्पी' के बाद कार्तिक फिर एक बार हमें ख़ूब हंसाने के लिए तैयार हैं जो की ट्रेलर से साफ़ झलक रहा है.
पति पत्नी और वो कहानी है चिंटू त्यागी (कार्तिक आर्यन) की जिनकी सबके पिता की तरह उनके पिता ने भी, 'स्कूल के बाद ऐसे ही ऐश है', 'कॉलेज के बाद एश ही ऐश है' और 'नौकरी के बाद ऐश ही ऐश है' कह के शादी तक करवा देते हैं और चिंटू जी अब अपनी ज़िन्दगी से खुश नहीं है.
फिर एक दिन अचानक उनकी ज़िन्दगी में एंट्री होती है 'तपस्या' (आनन्या पाण्डेय) यानी 'वो' की जो की चिंटू जी के बेरंग ज़िन्दगी में रंग भर देती है. जल्दी ही चिंटू जी पत्नी और वो के बीच अटक के रह जाते हैं जो ट्रेलर से तो काफी मजेदार नजर आ रहा है और कार्तिक, आनन्या और भूमि के साथ ही अपार्शक्ति खुर्राना का किरदार भी काफी दिलचस्प है. देखिये ट्रेलर -
'पति पत्नी और वो' ट्रेलर: 'पत्नी' और 'वो' के बीच अटके चिंटू त्यागी की कहानी!
Monday, November 04, 2019 13:54 IST
पति पत्नी और वो बी आर चोपड़ा की इसी नाम की 1978 में आई फिल्म का मॉडर्न रीमेक है जिसका निर्देशन किया है मुदस्सर अज़ीज़ ने और निर्माता हैं भूषण कुमार, रेनु चोपड़ा, जूनो चोपड़ा, भौमिक गौनडलिया और क्रिशन कुमार.
फिल्म में कार्तिक आर्यन, भूमि पेड्नेकर और आनन्या पाण्डेय मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएँगे और अपार्शक्ति खुराना, राजेश शर्मा, केके रैना और नवनी परिहार भी अहम् किरदार निभाते दिखेंगे. पति पत्नी और वो 6 दिसम्बर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.


