Bollywood News


देखिए 'पानीपत' से कृति सेनन और अर्जुन कपूर का फर्स्ट लुक

देखिए 'पानीपत' से कृति सेनन और अर्जुन कपूर का फर्स्ट लुक
आशुतोष गोवारिकर की आगामी ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म 'पानीपत' से अहमद शाह अब्दाली के रूप में संजय दत्त का लुक जारी करने के बाद अब्द फिल्म के निर्माताओं ने अर्जुन कपूर और कृति सेनन के भी पोस्टर्सजारी कर दिए हैं जिन्हें देख कर आपकी उत्सुकता और बढ़ने वाली है.

अर्जुन कपूर ने फिल्म से 'सदाशिव राव भाऊ' के रूप में अपना फर्स्ट लुक इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ साझा किया. अर्जुन ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'सदाशिव राव भाऊ - बहादुरी का मतलब है अपने विशवास के लिए खड़े होना, भले ही आप अकेले खड़े हों. पानीपत का ट्रेलर कल '. देखिये पोस्टर -



कृति सेनन ने भी फिल्म से 'पार्वती बाई' के रूप में अपना पोस्टर इन्स्टाग्राम पर शेयर किया जिसमे वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं और इस साल यह दूसरी बार है जब कृति हमें एक राजकुमारी की भूमिका में दिखेंगी, पहले हाउसफुल 4 और अब पानीपत -



पानीपत बॉलीवुड की आगामी ऐतिहासिक एक्शन फ़िल्म है जो की आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित और पानीपत की तीसरी लड़ाई से प्रेरित है. फिल्म सुनीता गोवारीकर, रोहित शेलतकर और भौमिक गोदालिया द्वारा निर्मित है.

पानीपत में अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सनोन प्रमुख भूमिकाओं में और पद्मिनी कोल्हापुरे, जीनत अमान, मोहनीश बहल, नवाब शाह, कुणाल कपूर भी एहम भूमिकाओं में हैं. पानीपत 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

End of content

No more pages to load