Bollywood News


इस तेलुगु फिल्म के रीमेक में दिखेंगी दीपिका?

इस तेलुगु फिल्म के रीमेक में दिखेंगी दीपिका?
दीपिका पादुकोण फिलहाल बॉलीवुड की सबसे बड़ी अभिनेत्री हैं और ज़्यादातर फिल्मकारों की वे पहली चॉइस हैं और इसी कारण उनके पास फिल्मों के ऑफर्स की कोई कमी नहीं है. ऐसे में सुनने में आ रहा है की एक मशहूर तेलुगु फिल्म के हिंदी रीमेक में काम करने के लिए अब दीपिका के पास ऑफर आया है और दीपिका भी इस फिल्म के लिए लगभग हाँ कर ही चुकी हैं.

पिछले हफ्ते की दीपिका ने ये घोषणा की थी की वे मेगा बजट फिल्म 'महाभारत' में द्रौपदी का किरदार निभाएंगी और फिल्म का पहला भाग 2021 में रिलीज़ होगा जिसे लेकर उनके फैन्स काफी उत्सुक हो गए थे और अब खबर आ रही है की दीपिका हमें साउथ इंडियन सुपरहिट फिल्म 'अरुंधती' के हिंदी रीमेक में दिख सकती हैं.

जी हाँ, अरुंधती 2009 में रिलीज़ हुई तेलुगु हॉरर फिल्म है जिसमे हमें अनुष्का शेट्टी मुख्य भूमिका में नज़र आई थी और उनके साथ नज़र आये थे अभिनेता सोनू सूद, और अब खबर आ रही है की इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनने जा रहा है जिसे लिए दीपिका फाइनल हो चुकी हैं और मुख्य अभिनेता की तलाश फिलहाल जारी है.

हालांकि खबर कन्फर्म नहीं है और इसका एक कारण ये भी है की दीपिका ने हाल ही में कबीर खान फिल्म '83' की शूटिंग ख़त्म की है जिसके बाद वे मेघना गुलज़ार की 'छपाक' में व्यस्त हो जाएंगी और उसके बाद महाभारत में. ऐसे में इस फिल्म के लिए दीपिका कब समय निकलेंगी यह समझना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन अगर यह सच निकलता है तो फैन्स को दीपिका पहली बार सक हॉरर फिल्म में दिखाई देंगी जो की सुनने में ही काफी रोमांचक लगता है.

End of content

No more pages to load