Bollywood News


सनी कौशल की ‘भंगड़ा पा ले’ नहीं होगी सिनेमाघरों में रिलीज़!

सनी कौशल की ‘भंगड़ा पा ले’ नहीं होगी सिनेमाघरों में रिलीज़!
विकी कौशल के भाई सनी कौशल और रुक्षार ढिल्लों स्नेहा तौरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'भंगड़ा पा ले' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले थे जो की 1 नवम्बर को रिलीज़ भी होनी थी मगर फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा कर फिर 15 नवम्बर कर दिया गया और अब खबर है की यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ ही नहीं की जाएगी.

जी हाँ, मगर बात दुखी होने की नहीं है. दरअसल इस फिल्म से निर्माता खुश तो हैं मगर फिल्म को लेकर ज्यादा लोगों में उत्साह थोड़ा कम है और इसका कारण इसका हटके टॉपिक और मास अपील कम होना है इसलिए निर्माताओं ने थिएट्रिकल रिलीज़ पर पैसा न खर्च करने का फैसला किया है.

अब इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा. डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के बढ़ते यूजर बेस को देखते हुए आज कल कई फिल्मों को डिजिटली ही रिलीज़ किया जा रहा है और वैसे भी इस महीने 'बाला', 'मरजावां' और 'पागलपंती' जैसी बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होनी है ऐसे में थिएटर रिलीज़ से भंगड़ा पा ले को नुकसान ही होना था.

बता दें भंगड़ा पा ले एक डांस फिल्म है जिसका निर्देशन किया है स्नेहा तौरानी ने और निर्माता हैं रॉनी स्क्रूवाला. फिल्म में सनी कौशल और रुक्षार ढिल्लों मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे और अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 14 नवम्बर को रिलीज़ की जाएगी.

End of content

No more pages to load