Bollywood News


शाहरुख़ और अक्षय ने की आशुतोष गोवारिकर की 'पानीपत' की तारीफ

शाहरुख़ और अक्षय ने की आशुतोष गोवारिकर की 'पानीपत' की तारीफ
आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्म 'पानीपत' का ट्रेलर कल आखिरकार रिलीज़ हो गया और फैन्स इसे देख - देख के उत्सुक हुए जा रहे हैं. शाहरुख़ खान जिन्होंने आशुतोष गोवारिकर के साथ 'स्वदेस' जैसी बेहतरीन फिल्म में काम किया हुआ है उन्होंने भी पानीपत का ट्रेलर देखा और उन्हें यह बेहद पसंद आया, इतना की शाहरुख ने ट्वीट कर आशुतोष को फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दी.

शाहरुख़ खान ने ट्वीट करके कहा की "आशुतोष ने मेरे करियर के सबसे बढ़िया फिल्मों में से एक 'स्वदेस' बनायी है और जल्द ही वे अपनी अगली फिल्म पानीपत लेकर हाज़िर होने वाले हैं जो की एक ग्रैंड सिनेमेटिक एक्सपीरियंस है. मेरी तरफ से उन्हें और फिल्म की टीम और उनकी मेहनत को बहुत - बहुत शुभकामनाएं. बहुत ही बढ़िया!! जल्दी दिखाओ मुझे!!''. देखिये ट्वीट -



साथ ही बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी आशुतोष की फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करते हुए लिखा वे हमेशा से ही वॉर फिल्मों के फैन रहे हैं और आशुतोष गोवारिकर इस जौनर के उस्ताद हैं. पानीपत के ट्रेलर और अर्जुन कपूर की तारीफ करते हुए उन्होंने फिल्म के लिए पूरी टीम को शुभकामनायें दी. देखिये ट्वीट -



बता दें की पानीपत एक ऐतिहासिक एक्शन-ड्रामा फिल्म है जो की पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है. फिल्म में अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सेनन मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएँगे. आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म के निर्माता हैं सुनीता गोवारिकर और रोहित शेलात्कर और यह रिलीज़ होगी 6 दिसम्बर को.

End of content

No more pages to load