जी हाँ, '83' की निर्माता कंपनी फैंटम फिल्म्स ने थोड़ी देर पहले ही ट्विटर पर बतौर कपिल देव 'नटराज शॉट' खेलते हुए रणवीर का लुक जारी किया है जिसे देख कर आप भी सोच में पड़ जाएँगे की यह रणवीर सिंह हैं या कपिल देव?. देखिये -
The historic 175 runs against Zimbabwe at Tunbridge will now be showcased on the big-screen!
— Phantom Films (@FuhSePhantom) November 11, 2019
Here's #RanveerAsKapil and the iconic Natraj shot! #ThisIs83@RanveerOfficial @kabirkhankk @deepikapadukone @Shibasishsarkar @madmantena #SajidNadiadwala @RelianceEnt @83thefilm pic.twitter.com/1pQDRatUfK
कमाल की बात ये है की भारत के 1983 क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच की कोई फुटेज नहीं है और यह दर्शकों के लिए इस फिल्म को देखने का बहुत बड़ा कारण है जो की इशारा करता है की यह फिल्म बॉलीवुड के सारे रिकार्ड्स तोड़ने की क्षमता रखती है.
बता दें की कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म के निर्माता हैं दीपिका पदुकोण, विष्णु वर्धन इन्दुरी, मधु मनटेना, कबीर खान और साजिद नडीआडवाला. फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पदुकोण, पंकज त्रिपाठी, बोमन ईरानी, ताहिर राज भसीन, सकीब सलीम, हार्डी संधू अमृता पूरी, एमी विर्क, साहिल खट्टर और भी कई सितारे एहम किरदारों में दिखेंगे. 83 अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज़ होगी.