Bollywood News


कृति सेनन फिर दिखेंगी अक्षय के साथ इस फिल्म में!

कृति सेनन फिर दिखेंगी अक्षय के साथ इस फिल्म में!
कृति सेनन और अक्षय कुमार स्टारर हालिया बॉलीवुड कॉमेडी हाउसफुल 4 में पहली बार एक साथ पर्दे पर आए और दर्शकों ने इस ताज़ा जोड़ी पर प्यार की बौछार कर दी फिल्म ब्लॉकबस्टर बन गयी और अगर आपको भी इन दोनों की जोड़ी पसंद आई थी तो हमारे पास आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है!

अक्षय कुमार की आगामी एक्शन फिल्म बच्चन पांडे जो की 2014 की तमिल हिट 'वीरम' का आधिकारिक हिंदी रीमेक होगी और खबर है कृति सेनन इस फिल्म में हमें फिर से अक्षय कुमार के साथ नज़र आएंगी. फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने इस बात की पुष्टि की -



दिलचस्प बात यह भी होगी कि बच्चन पांडे को हाउसफुल 4 के निर्देशक फरहाद सामजी डायरेक्ट करेंगे और उनके साथ अक्षय कुमार - कृति सेनन की हित जोड़ी का आना मतलब दर्शकों की उम्मीदें इस टीम और ज्यादा बढ़ना वो भी जब इनकी आखिरी फिल्म हाउसफुल 4 सुपरहिट रही है ऐसे में हमें कुछ शानदार ज़रोर देखने को मिल सकता है.

बच्चन पांडे को साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित किया जाएगा और यह फिल्म क्रिसमस 2020 पर रिलीज होने वाली है जिसका बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' से दो-तरफा टकराव होगा. इसके अलावा अक्षय लंबे अंतराल के बाद हमें करीना कपूर के साथ राज मेहता की 'गुड न्यूज़' में भी जल्द दिखाई देंगे.

End of content

No more pages to load