श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी अन्धाधुन ने चाइना में 48 मिलियन डॉलर्स यानी 335 करोड़ रुपये की कमाई की थी और अब ये फिल्म जापान में 15 नवम्बर यानी इस शुक्रवार को रिलीज़ होगी. जापान के लिए फिल्म का पोस्टर क्रिटिक तरन आदर्श ने ट्वीट कर हमारे साथ साझा किया. देखिये -
After having a successful run in #India and international markets [including #China], #AndhaDhun opens in #Japan on 15 Nov 2019... Poster for local audience: pic.twitter.com/5i4ran854g
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 12, 2019
अन्धाधुन को कई पुरस्कारों से नवाज़ा गया था जिनमे बेस्ट हिंदी फिल्म, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड शामिल है. आयुष्मान खुर्राना के साथ - साथ इस फिल्म में तब्बू, राधिका आप्टे, मानव विज, अनिल धवन, जाकिर हुसैन भी अहम् किरदारों में दिखे थे.
आयुष्मान की हालिया रिलीज़ 'बाला' भी बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है और फिल्म ने सिर्फ 5 दिन में ही 61.73 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. बाला में आयुष्मान के साथ यामी गौतम और भूमि पेड्नेकर मुख्य भूमिकाओं में दिखी हैं.