Bollywood News


साइना नेहवाल बायोपिक शूटिंग के दौरान चोटिल हुई परिणीती!

साइना नेहवाल बायोपिक शूटिंग के दौरान चोटिल हुई परिणीती!
साइना नेहवाल, भारत की ओलिंपिक मेडलिस्ट और दुनिया की पूर्व नंबर 1 बैडमिन्टन प्लेयर है जिनकी प्रेरक कहानी जल्द ही एक बायोपिक के ज़रिये दुनिया को दिखाई जाएगी. पहले फिल्म में श्रद्धा कपूर काम करने वाली थी मगर किन्ही कारणों की वजह से वो फिल्म से आउट हो गयी और एंट्री हुई परिणीती चोपड़ा की.

लेकिन, हाल ही में परिणीती चोपड़ा साइना नेहवाल बायोपिक की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गयी हैं. परिणीती ने इस बात की जानकारी फैन्स को इन्स्टाग्राम पर अपने एक तस्वीर शेयर करके दी जिसमे उनकी गर्दन पर एक मेडिकल पैच लगा हुआ नज़र आ रहा है.

परिणीती ने लिखा की उन्होंने और फिल्म की टीम ने हर कदम पर इस बात पूरा ध्यान रखा की कोई हादसा न हो मगर फिर भी चोट लग ही गयी. उन्होंने ये भी बताया की की वे ठीक होने तक आराम करेंगी और उसके बाद फिर से बैडमिन्टन खेलना शुरु करेंगी. देखिये -



बता दें की साइना नेहवाल की इस बायोपिक का निर्देशन करेंगे अमोल गुप्ते और फिल्म में परिणीती चोपड़ा के साथ मानव कॉल 'पुलेला गोपीचंद' के किरदार में और परेश रावल, साइना नेहवाल के पिता के किरदार में नज़र आएँगे. फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार और यह रिलीज़ होगी अगले साल.

End of content

No more pages to load