Bollywood News


पगलपंती से सुनिए 'कव्वाली' स्टाइल गाना 'वल्ला - वल्ला'

पगलपंती से सुनिए 'कव्वाली' स्टाइल गाना 'वल्ला - वल्ला'
अनीस बज़्मी की आगामी कॉमेडी फिल्म पागलपंती अपने मजेदार ट्रेलर्स से दर्शकों को उत्साहित करने में कामयाब रही है और आपको एंटरटेन करने के लिए अब फिल्म का लेटेस्ट कव्वाली स्टाइल गाना 'वल्ला - वल्ला' भी जारी कर दिया गया है और गाने की मजेदार बीट्स सुन कर आपके कदम अपने आप थिरकने लगेंगे.

वल्ला - वल्ला को गाया है नकाश अज़ीज़, नीती मोहन और नईम शाह ने, लिखा है अराफ़ात महमूद ने और म्यूजिक दिया है नईम-शबीर ने. गाने के विडियो में फिल्म के सभी किरदार अरब पोशाक पहने नज़र आ रहे है और विडियो में इलियाना डिक्रूज, कृति खरबंदा और उर्वशी रौटेला ओने 'हूर' अवतारों बेहद मनमोहक नज़र आ रही है. देखिये विडियो -



पागलपंती का निर्देशन किया है अनीस बज्मी ने और फिल्म में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, इलियाना डिक्रूज, कृति खरबंदा, और उर्वशी रौतेला और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएँगे.

इस फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार, अभिषेक पाठक, कृष्ण कुमार और कुमार मंगत पाठक और यह रिलीज़ होगी 22 नवम्बर को.

End of content

No more pages to load